भोपाल: विधायक कप अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज रेलवे युथ क्रिकेट क्लब ने आरसीसी को 9 विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
गौतम नगर क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में RCC ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजजी करने का फैसला किया और मात्र 180 पे आल आउट हो गई। उसकी ओर से विक्की ने 68 रन बनाए। युग ने 4 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी रेलवे युथ ने 22 ओवर मे एक विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। अर्णव ने सर्वधिक् 87 रन और युग ने 28 रन बनाए।युग (चुन्नु )को आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चूना गया। उन्हें यह पुरस्कार सीनियर क्रिकेटर इकबाल सिद्दीकी और नंदजीत सिंह ने प्रदान किया। इस मौके पर आयोजन सचिव पंकज सिंह भी मौजूद थे।