भोपाल। विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आज से शुरू हुए तृतीय विधायक कप टूर्नामेंट में लेक्सी क्रिकेट अकादमी ने एनसीए को 81 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन वार्ड 69 के पार्षद सूर्यकांत गुप्ता एवं वार्ड 58 के पार्षद राकेश यादव ने किया।
आज एनसीए क्रिकेट अकादमी और लेक्सी क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया।एनसीए क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।लेक्सी क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 208 रन बनाएं।उसकी ओर से बल्लेबाजी करते हुए लवयाश 50 रन और अथर्व पांडे ने शानदार 39 रनों का योगदान दिया।एमसीए क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी ने करते हुए सिद्धार्थ तिवारी ने तीन विकेट और दिव्यांश ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनसीए क्रिकेट अकादमी शिवम यादव के घातक गेंदबाजी के कारण 126 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह लेक्सी क्रिकेट अकादमी ये मैच 81 रनों से जीत लिया।एनसी क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रखर ने 28 रन और दिव्यांश जोशी ने 6 रन बनाए। शिवम यादव ने लेक्सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए दिव्यांश,राज, आराध्या,और निकुंज ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए।