32.1 C
New Delhi
Wednesday, May 7, 2025

विधायक कपः भेल ब्वायज की दूसरी जीत

भोपाल। ’मैन ऑफ द मैच’ हिमांशु 26 रन व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव के हरफनमौला प्रदर्शन (1 विकेट, 19 रन) की मदद से भेल ब्वायज ने एसजी क्लब को एक रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर यहॉ खेली जा रही विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दौर में प्रवेश किया। एक अन्य मुकाबले में शाहरिक इलेवन ने एमसीजी क्लब को 23 रन से हरा दिया। भेल के एफ-सेक्टर, बरखेडा खेल मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता के दौरान आज पूर्व महापौर व भाजपा मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।

पहले मैच में एसजी क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 82 रन बनाए। दादू ने 25 व अमित ने 19 रन का योगदान दिया। भेल ब्वायज की ओर से बूची ने 2, जेपी यादव, हिमांशु व ठलके ने 1-1 विकेट अर्जित किया। जवाबी पारी खेलने उतरी भेल ब्वायज टीम का पहला विकेट शून्य पर तथा 6 विकेट 40 पर गिर गए थे। सलामी बल्लेबाज जेपी यादव (19 रन) ने एक छोर सम्हाले रखा। अंतिम 3 ओवरों में भेल ब्वायज को 36 रन बनाने थे। आठवें क्रम के बल्लेबाज हिमांशु ने 11 गेंदों पर 3 छक्कांे की मदद से 26 रन की साहसिक पारी खेलते हुए हारती हुई टीम की नैया पार लगा दी। जब वे आउट हुए तब टीम को वे 82 की रनसंख्या पर ले आए थे। भेल ब्वायज ने मैच की अंतिम गेंद पर जीत के लिए आवश्यक 1 रन बनाकर 2 विकेट से इस रोमांचक मैच को जीतते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया। एसजी क्लब से राहुल व बंटी ने 3-3 विकेट व मोनू गाहिल ने 1 विकेट लिया।

आज के दूसरे मैच में शाहरिक इलेवन ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 69 रन बनाए। जिसमें मकबूल ने 24 व सोनू ने 20 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमसीजी टीम 5 विकेट खोकर 46 रन ही बना सकी। पिंटू 18 व अजीत 12 रन की शाहरिक इलेवन की शानदार गेंदबाजी का थोडा प्रतिकार कर सके। विजेता टीम से मनी व बंटी ने 2-2 विकेट हासिल किये। शाहरिक इलेवन ने 23 रन से मैच अपने नाम किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles