भोपाल: विधायक कप अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट मे आज विश्वास सारंग क्रिकेट क्लब ने मयंक क्रिकेट अकादमी को 54 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
गौतम नगर मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में विश्वास सारंग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 266 रन बनाए जिसमें मेधन्श् उइकेय् ने 61 और गामिनी उइकेय् ने 22 रन बनाए। वेद पाठक ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयंक अकादमी क्रिकेट 212 रन पर आल आउट हो गई। तन्मय ने 55 रन बनाए। वंश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 जबकि लकी यादव और प्रियन्श् लोधी ने 2-2 विकेट लिए। मेधन्श् को शानदार बल्लेबाज़ि और विकेट कीपिंग मे 3 स्टेपिंग और एक रन आउट के लिए मैन ऑफ दी मैच दिया गया। खिलाड़ियों को खेल मंत्री विश्वास सारंग ने पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर आयोजन सचिव पंकज ठाकुर एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।