37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

विधायक ट्रॉफीः गोपाल पाण्डेय फैंस क्लब की रोमांचक जीत

भोपाल। हरिओम द्वारा मैच की आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के की मदद से गोपाल पाण्डेय फैंस क्लब ने अत्यंत रोमांचक मुकाबले में राजेश्वर फैंस क्लब को 2 विकेट से हराकर यहॉ खेली जा रही विधायक ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। वही अन्य मुकाबलों में एसके जनरेटर व जेडी ब्रदर्स ने भी जीत दर्ज कर स्पर्धा के अगले दौर में जगह बनाई। भेल बरखेडा पठानी, एफ-सेक्टर खेल मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज खिलाडियों का परिचय डीएवी स्कूल के प्राचार्य मनदीप सिंह व एमआईसी सदस्य केवल मिश्रा से कराया गया। दर्शकों से खचाखच भरे बरखेडा पठानी, एफ-सेक्टर स्थित खेल मैदान पर आज प्रतियोगिता के सबसे कश्मकशपूर्व मुकाबले में राजेश्वर फैंस क्लब ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 67 रन बनाए। न 10 पर बैटिंग पर उतरे गज्जू ने मात्र 9 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 23 व ओपनर विवेक ने 17 रन बनाए। गोपाल पाण्डेय फैंस क्लब की ओर से परवेस ने 5 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी गोपाल पाण्डेय फैंस क्लब की टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में 12 व अंतिम गेंद पर 4 रन बनाए। दबाव भरे समय में हरिओम ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाकर क्वार्टर फायनल में पहुॅचा दिया। हरिओम ने 2 छक्कों की मदद से 15, संजय ने 18 व पप्पन ने 17 रन का योगदान टीम को दिया। दूसरे मैच में एसके जनरेटर ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 80 रन बनाए। आशु ने 24 व मकबूल ने 19 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए आरबीआई टीम 5 विकेट पर 55 रन ही बना सकी। एसके जनरेटर ने 25 रन से जीत दर्ज की। अंतिम मुकाबले में जेडी ब्रदर्स ने रमाकांत 27 व जैकी के 19 की बदौलत 3 विकेट पर 77 रन बनाए। टीजीएम टीम 72 रन बना सकी। जेडी ब्रदर्स ने 5 रन से मुकाबला अपने नाम किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles