भोपाल। हरिओम द्वारा मैच की आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के की मदद से गोपाल पाण्डेय फैंस क्लब ने अत्यंत रोमांचक मुकाबले में राजेश्वर फैंस क्लब को 2 विकेट से हराकर यहॉ खेली जा रही विधायक ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। वही अन्य मुकाबलों में एसके जनरेटर व जेडी ब्रदर्स ने भी जीत दर्ज कर स्पर्धा के अगले दौर में जगह बनाई। भेल बरखेडा पठानी, एफ-सेक्टर खेल मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज खिलाडियों का परिचय डीएवी स्कूल के प्राचार्य मनदीप सिंह व एमआईसी सदस्य केवल मिश्रा से कराया गया। दर्शकों से खचाखच भरे बरखेडा पठानी, एफ-सेक्टर स्थित खेल मैदान पर आज प्रतियोगिता के सबसे कश्मकशपूर्व मुकाबले में राजेश्वर फैंस क्लब ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 67 रन बनाए। न 10 पर बैटिंग पर उतरे गज्जू ने मात्र 9 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 23 व ओपनर विवेक ने 17 रन बनाए। गोपाल पाण्डेय फैंस क्लब की ओर से परवेस ने 5 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी गोपाल पाण्डेय फैंस क्लब की टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में 12 व अंतिम गेंद पर 4 रन बनाए। दबाव भरे समय में हरिओम ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाकर क्वार्टर फायनल में पहुॅचा दिया। हरिओम ने 2 छक्कों की मदद से 15, संजय ने 18 व पप्पन ने 17 रन का योगदान टीम को दिया। दूसरे मैच में एसके जनरेटर ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 80 रन बनाए। आशु ने 24 व मकबूल ने 19 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए आरबीआई टीम 5 विकेट पर 55 रन ही बना सकी। एसके जनरेटर ने 25 रन से जीत दर्ज की। अंतिम मुकाबले में जेडी ब्रदर्स ने रमाकांत 27 व जैकी के 19 की बदौलत 3 विकेट पर 77 रन बनाए। टीजीएम टीम 72 रन बना सकी। जेडी ब्रदर्स ने 5 रन से मुकाबला अपने नाम किया।