भोपाल | अंकुर खेल मैदान में मंगवार से शुरू हुई विधायक ट्राफी महिला शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम चक्र में तनिशा अग्रवाल ने भावना चौबे को, परीधी श्रीवास्तव ने चारू त्रिपाठी को, हर्षना पिल्लई ने दिक्षा विश्वकर्मा को, ईवा निविसन ने अर्णा चौबे को, मेहक अग्रवाल ने अदिति घाट को, मुस्कान शुक्ला ने अक्षता बागड़े को, अर्पिता तिवारी ने रतना पनवलकर को, शिवानी जुत्सी ने अारुषी पनवलकर को, सुषमा शुक्ला ने अविरल यादव को, विभा श्रीवास्तव ने बीना पिल्लई को, डाॅ. स्मिता ने हर्षांगी चिवंडे को पराजित कर एक-एक अंक बटोरे। जबकि डाॅली रावल एवं पद्मा सतपाल तथा हर्षिता शुक्ला एवं सिदक कौर के बीच मुकाबला ड्रा रहा। प्रतियोगिता के उदघाटन जिला खेल अधिकारी जोस चाको, आशिष शर्मा, सचिव दीपक चिवंडे एवं मप्र संघ के सचिव कपिल सक्सेना ने किया।