भोपाल। म.प्र.हॉकी एकादमी ने भारतीय प्राधिकरण (सांई) को फायनल मैच में हराया। म.प्र.एकादमी के 6 गोल के सामने प्राधिकरण (सांई) ने मात्र पांच गोल ही किये। माननीय उमाशंकर गुप्ता जी ने, मंत्री म.प्र.शासन ने विजेता टीम को नगद 11,000/- ट्रॉफी, समस्त खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उप विजेता टीम को नगद 5000/- की राशि, ट्रॉफी, समस्त खिलाडियों को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। तीसरे स्थान पर म.प्र.राज्य हॉकी सी टीम को 2100/- नगद, ट्रॉफी एवं समस्त खिलाडियों को कांस्य पदक से सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक शंकर मकोरिया, पार्षद, अध्यक्ष राजेश खटीक, पार्षद, जिला खेल अधिकारी चाको, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अशोक ध्यानचन्द्र जी, अर्जुन अवार्ड एवं द्रौणाचार्य अवार्ड से सम्मानित एम. के. कौशिक जी, आशुतोष तिवारी जी, राजू अनेजा, पार्षद जगदीश यादव, लीलेन्द्र मारण, विजय लांजीवार, विचित्रसेन मामू, संतोष ब्रहमभट्ट, आशीष अग्रवाल, नंदू सनानसे, गंगाराम कुशवाह, गंगाराम कुशवाह, देवेन्द जैन, इस्माईल भाई, गोपाल पुष्पद, दीपक विष्ट आदि उपस्थित थे।