38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

MLC 2024: लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने सिएटल ओर्कास को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC 2024) में बुधवार (17 जुलाई) को शाहरुख खान की फ्रेंचाइची कोलकाता नाइट राइडर्स की सहयोगी टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने दूसरी जीत दर्ज की। सुनील नरेन की अगुआई वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने हेनरिक क्लासेन की अगुआई वाली सिएटल ओर्कास को 4 विकेट से हरा दिया। सिएटल ओर्कास की टीम ने ओपनर रेयान रिकेल्टन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बनाए। टीम को दो प्रमुख बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन का बल्ला नहीं चला। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने 143 रन के टारगेट को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के पूर्व क्रिकेट उनमुक्त चंद ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। कप्तान सुनील नरेन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए।

सिएटल ओर्कास की पारी
सिएटल ओर्कास की टीम के लिए रेयान रिकल्टन ने 52 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। इसके अलावा क्लासेन ने 23 गेंद पर 23 रन बनाए। 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। शेहान जयसूर्या 2 और क्विंटन डिकॉक बगैर खाता खोले आउट हुए। आरोन जोन्स ने 9 और माइक ल ब्रेसवेल ने 5 रन बनाए। कीमो पॉल 6 गेंद पर 4 और हरमीत सिंह 5 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए स्पेंसर जॉनसन, आंद्रे रसेल, कोर्न ड्राई और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट लिए।

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की पारी
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए उनमुक्त चंद ने 47 गेंद पर 62 रन बनाए। जेसन रॉय ने 24 गेंद पर 27 रन बनाए। नितिश कुमार ने 12 और आंद्रे रसेल ने 10 रन बनाए। सुनील नरेन ने 8 और डेविड मिलर ने 2 रन बनाए। सैफ बदर ने नाबाद 18 रन बनाए और कोर्न ड्राई बगैर खाता खोले नाबाद रहे। सिएटल ओर्कास के लिए कैमरन गैनन और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए। लुंगी एनगिडी और कीमो पॉल ने 1-1 विकेट लिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles