भोपाल। स्थानीय भेल एफ सेक्टर, बरखेडा खेल मैदान पर खेली जा रही मो. इतरत ताहिर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज जिया फैंस क्लब, परमेश्वर क्लब, राकेश वर्मा फैस क्लब व शाहिद इलेवन ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश कर लिया। खिताब की दावेदार एसके जनरेटर उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगता से बाहर हो गई।
आज के पहले ही मैच में जिया फैस क्लब ने पहले खेलते हुए सोहेल के शानदार 41 रनो की बदौलत निर्धारित ओवरो में 5 विकेट पर 75 रन बनाए। एसके जनरेटर की ओर से लक्ष्मण ने 2, हिमांशु, बंटी व अंकुर ने 1-1 विकेट चटकाया। खिताब की दावेदार एसके जनरेटर के लिए यह लक्ष्य बहुत आसान था। लेकिन जिया क्लब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर एसके जनरेटर को 70 रनों पर रोक दिया तथा उलटफेर करते हुए स्पर्धा के अगले दौर में जगह बनाई। एसके जनरेटर के स्टॉर खिलाडी योगी के नाबाद 40 रन भी बेकार गए।
एक अन्य मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए परमेश्वर क्लब ने नंदा व कलीम के 36-36 रनों की आकर्षक पारियों के सहारे 4 विकेट खोकर 104 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी मंसूरी क्लब 54 रनो पर ढेर हो गईं। परमेश्वर क्लब से नंदा ने 4 विकेट चटकाए। वे मैन ऑफ द मैच बने।
तीसरे मैच में राकेश वर्मा फैंस क्लब ने 8 विकेट पर 59 रन ही बनाए उनकी ओर से मनोज व लादू ने 10-10 रन बटोरे। एमी क्लब से अभिषेक ने 3 विकेट हासिल किये। जुझारू खिलाडियोें से सजी राकेश वर्मा फैंस क्लब के गंेदबाजों ने उत्कृष्ट गेदबाजी करते हुए एमी क्लब को केवल 38 रन ही बनाने दिये। अंतिम मुकाबले मे मेपको आईल ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 45 रन बनाए। शाहिद इलेवन ने 4थे ओवर में ही एक विकेट खोकर जीत कर लक्ष्य हासिल कर अगले दौर में जगह बनाई।