भोपाल। शाहरिक इलेवन ने एयू बैंक को 7 विकेट से हराकर मो. इतरत ताहिर स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश किया। वहीं स्पर्धा के अंतिम क्वार्टर फायनल में आरजेआई इलेवन ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफायनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता भेल के एफ-सेक्टर, बरखेडा पठानी खेल मैदान पर खेली जा रही है।
दर्शकों से खचाखच भरे मैदान पर पहले सेमीफायनल में एयू बैंक की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 74 रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव ने 29, योगेश पाण्डे ने 18 व आशु ने 10 रन बनाए। शाहरिक इलेवन की तरफ से मोहसिन व सोनू ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहरिक इलेवन ने 7वें ओवर में 3 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिये। आपनर्स राजू 37 व बंटी ने 21 रन का पारियॉ खेली। मनोज व आसिफ ने 1-1 विकेट अर्जित किया।
स्पर्धा के अंतिम क्वार्टर फायनल में फैशन क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए जावेद के 26 रनों की बदौलत 6 विकेट खोकर 94 रन का स्कोर खडा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी आरजेआई इलेवन ने प्रारंभिक बल्लेबाज घनश्याम के धमाकेदार 65 रनों के सहारे 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। घनश्याम ने 27 गेंदों पर 8 छक्कों की सहायता से यह रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।