भोपाल। आरजेआई, सगीर तारिक व आरबीआई इलेवन ने अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर मो. इतरत ताहिर स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता स्थानीय एफ सेक्टर, बरखेडा पठानी खेल मैदान पर खेली जा रही है। आज मैचों के दौरान कुलवंत सिंह पुरी, जितेन्द्र भंडारी व गोपाल पाण्डे ने खिलाडियों से परिचय किया तथा उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव अरूण मेडे, के. रहीम, सुशील पाटिल, मांेटी, सोहनलाल सहित भारी संख्या मंे खेलप्रेमी उपस्थित थे।
आज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भवानी फैंस क्लब ने निर्धारित ओवरो में 8 विकेट पर 74 रन बनाए। जिसमें टिंकू ने आकर्षक 35 रनों की पारी खेली। आरजेआई इलेवन की ओर से टेबू ने 4 व शाहरूख ने 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरजेआई इलेवन ने हरिओम के 7 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 30 रनों के सहारे 3 विकेट खोकर जीत कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दूसरे मैच में स्टॉर टीम सगीर तारिक इलेवन ने प्रिंस के आकर्षक 51 व अंसार के 21 रनों के सहारे 4 विकेट खोकर 130 रनों का विशाल स्कोर खडा किया। जवाबी पारी खेलते हुए संकेत क्लब 2 विकेट पर 93 रन बना सका। मंजीत ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली। जबकि तीसरे मैच में आरबीआई इलेवन ने 4 विकेट खोकर 107 रन बनाए। जिसमें रमेश ने 36 व जीतू ने 33 रनांे की नाबाद पारी खेली। जवाबी पारी में केके सेल्स 72 रनों पर ढेर हो गया। विजेता टीम से शंकर व सईद ने 2-2 खिलाडियों को आउट किया।