भोपाल | मैन ऑफ द मैच टीटू के हरफनमौला प्रदर्शन (60 रन/1 विकेट) की बदौलत राकेश वर्मा फैंस क्लब ने स्टॉर खिलाडियों से सजी परमेश्वर फैंस क्लब को 46 रनों से हराकर यहॉ खेली जा रही मो. इतरत ताहिर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया। वहीं एक अन्य मैच में आरबीआई इलेवन ने साहिल क्लब को हराकर क्वार्टर फायनल में जगह पक्की की। एफ-सेक्टर बरखेडा, भेल के खेल मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता के दौरान रेलवे में कार्यरत राष्ट्रीय फुटबालर जावेद खान व संजय मसानी ने आज खिलाडियों को पुरस्कृत किया।
स्पर्धा के पहले क्वार्टर फायनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राकेश वर्मा फैंस क्लब ने टीटू के धमाकेदार 60 (21 गेंद, 8 छक्के, 1 चौका), मनोज 24 व सचिन 20 रन के सहारे निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए परमेश्वर क्लब 9 विकेट पर 90 रन ही बना सका। सूरज 15, चेतन 13 व कलीम 12 ही राकेश वर्मा फैंस क्लब के गेंदबाजों का थोडा प्रतिकार कर सके। मुदस्सर ने 3 व टीटू ने 1 विकेट चटकाया। टीटू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एक अन्य मुकाबले में पहले खेलते हुए आरबीआई इलेवन ने 9 विकेट खोकर 75 रन बनाए। ओपनर्स शंकर 29 व फरहान 15 रन साहिल क्लब के गेंदबाजों का प्रतिकार कर सके। रोहित ने 4 व शुभम ने 3 विकेट अर्जित किये। आरबीइआई के शिवा की कातिलाना गेंदबाजी (5 विकेट) के समक्ष साहिल क्लब की पूरी टीम 51 रन पर ढेर हो गई। शुभम 19 व आकाश 14 ही दोहरी रनसंख्या का स्पर्श कर सके।