41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

मो. इतरत ताहिर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वसीम क्लब दूसरे दौर में

भोपाल। वसीम क्लब ने ललित प्रजापति क्लब को एकतरफा 40 रनों से हराकर यहॉ खेली जा रही मो. इतरत ताहित स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया। राकेश वर्मा क्लब, खान क्लब, जिया क्लब व जेडी ब्रदर्स ने भी अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया। स्पर्धा भेल के एफ सेक्टर बरखेडा खेल मैदान पर खेली जा रही है। प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज खिलाडियों का परिचय प्रो. मनोज सिंह, कुलवंत सिंह पुरी, हरदीप सिंह, गणेश कुमार से कराया गया। आज के पहले मैच में खिताब की दावेदार वसीम क्लब ने ललित प्रजापति क्लब के विरूद्ध टीनू के सर्वाधिक 26 रनों के सहारे 7 विकेट खोकर 97 रन बनाए। ललित प्रजापति क्लब से शुभम, विवेक व रौनक ने 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए ललित प्रजापति क्लब निर्धारित ओवरो में 9 विकेट पर 57 रन बना सका। केवल सलामी बल्लेबाज आकाश 19 व सत्यम 11 ही दोहरी रनसंख्या तक पहुॅचे। विजेता टीम से हर्ष ने 3, टीनू ने 2 व जाहिद ने 2-2 विकेट चटकाए।
दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज केटी के धमाकेदार अर्धशतक 52 की मदद से राकेश वर्मा फैंस क्लब ने 4 विकेट पर 110 रन बनाए। तुषार इलेवन 58 रन पर सिमट गई। तीसरे मैच में खान क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 4 विकेट खोकर 113 रन बनाएं। जिसमे माईन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसपीएन महाजन क्लब ने 5 विकेट खोकर 100 रन बनाए। जीतू ने 46 रन बनाकर मैच में टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की। एक अन्य मैच में दतिया फ्रेन्डस क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए सोनू 15 व सोहनलाल के 14 के सहारे 5 विकेट पर 59 रन बनाए। जिया क्लब ने थोडा संघर्ष के बाद 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। अंतिम मुकाबले में भोपाल की शीर्ष टीमों में शुमार जेडी ब्रदर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 78 रन बनाए। जबकि सीआई क्लब निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 50 रन ही बना सका।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles