मोहाली,भारत ने मोहाली टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 78 रन पर चार विकेट गवां दिए हैं। उसे भारत की पहली पारी के लीड की बराबरी के लिए 56 रन और बनाने हैं। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कप्तान कुक, बेन स्टोक्स, मोइन अली और जॉनी बेयरस्टो को विकेट गवां चुका है।
दूसरी पारी में इंग्लैंड को 27 रन के स्कोर पर पहला झटका आर अश्विन ने दिया, जब उन्होंने कप्तान एलिस्टर कुक को 12 रन के निजी स्कोर पर क्लिन बोल्ड कर दिया।अभी इंग्लैंड के स्कोर में 12 रन जुड़े थे कि अश्विन ने मोइन अली को 5 रन के निजी स्कोर पर जयंत यादव के हाथों कैच आउट करा दिया। इंग्लैंड को 70 रन के स्कोर पर जयंत यादव ने तीसरा झटका दिया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को पार्थिव पटेल के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराया। तीसरे दिन के खेल में एक ओवर बचा था और आर अश्विन ने बेन स्टोक्स को एलबीडब्लू आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया।
स्टंप के समय जो रूट 33 और गैरेथ बैटी 0 रन के स्कोर पर नाबाद रहे,इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम तीसरे दिन 417 रन बनाकर ऑल आउट हो गइ। तीसरे दिन रवींद्र जडेजा (90), आर अश्विन (72) और जयंत यादव (55) कीपारियों के बूते भारत ना केवल इंग्लैंड के स्कोर को पीछे छोड़ा बल्कि बढ़त भी हासिल की। पहली पारी के आधार पर भारत को 134 रन की बढ़त मिली। भारत की ओर से पांच बल्लेबाजों, चेतेश्वर पुजारा (51), विराट कोहली (62), आर अश्विन (72), जडेजा (90) और जयंत यादव (55) ने अर्धशतक लगाए।अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव ने पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत के सातवें, आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज ने फिफ्टी लगाई। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने पांच विकेट लिए।
भारत के आखिरी चार विकेटों ने 213 रन जोड़े। सातवें विकेट के लिए जडेजा व अश्विन के बीच 97 और जडेजा व जयंत यादव के बीच 80 रन की साझेदारी हुई।जडेजा ने अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। लंच के बाद जडेजा आक्रामक रूख में नजर आए। वे अपने पहले टेस्ट शतक के करीब थे लेकिन आदिल रशीद की गेंद को छक्के के लिए मारने के प्रयास में जडेजा बाउंड्री पर लपके गए और शतक से चूक गए। उन्होंने 90 रन बनाए जो कि उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर है।
निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इतिहास रचया
भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया। आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने बल्लेबाजी में जौहर दिखाते हुए अर्धशतक उड़ाए। इन तीनों की पारियों के बूते भारत ने पहले इंग्लैंड के स्कोर को पार किया और फिर टीम को अहम बढ़त दिलाई। भारत ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 417 रन बनाए। अश्विन ने 72, जडेजा ने 90 और जयंत ने 55 रन की पारी खेली। भारत के 84 साल और 505 टेस्ट मैच के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सातवें, आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाए हो। भारत के आखिरी चार बल्लेबाजों ने 230 जोड़े जो कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में इन नंबर्स पर सबसे ज्यादा है। मोहाली टेस्ट में भारत के पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए।
जडेजा, अश्विन और जयंत के अलावा विराट कोहली व चेतेश्वर पुजारा ने भी अर्धशतक लगाया।इस दौरान जहां रवींद्र जडेजा ने जहां टेस्ट कॅरियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। जडेजा के टेस्ट कॅरियर का यह तीसरा अर्धशतक है। उनकी दो फिफ्टी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ बनी है। फिफ्टी के बाद उन्होंने तलवारबाजी के रूप में बल्ले को लहरा कर जश्न मनाया। इस अंदाज को देखकर कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली भी हंसने को मजबूर हो गए। वहीं जयंत यादव ने पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया। यह उनका दूसरा ही टेस्ट मैच है। जयंत ने 55 रनों की पारी में 5 चौके लगाए। उन्होंने कॅरियर के पहले मैच में भी उपयोगी पारियां खेली थीं।
अश्विन 72 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के चलते वे इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए।अश्विन ने साल 2016 में 500 रन और 50 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। ऐसा करने वाले वे केवल दूसरे स्पिनर है। उनसे पहले साल 2008 में डेनियल वेट्टोरी ने ऐसा किया था। सात साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी गेंदबाज ने 50 विकेट लेने के साथ ही 500 से ज्यादा रन भी बनाए हो। आखिरी बार ऐसा ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन ने किया था।