41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

क्रिकेटर मोहम्मद शमी को राहत, कोर्ट ने अरेस्ट वारंट पर लगाई रोक

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज के लिए सोमवार को राहत की खबर आई। घरेलू हिंसा मामले में अरेस्ट वारंट जारी किए जाने के बाद से मुश्किल में नजर आ रहे शमी के वकील सलीम रहमान ने फिलहाल इसपर रोक लगवाने में सफलता हासिल की है।

पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहे शमी के खिलाफ कोलकाता की एक अदालत की तरफ से अरेट वारंट जारी किया गया था। शमी को वेस्टइंडीज दौरा खत्म कर भारत लौटने के बाद तुरंत ही सरेंडर करना था। वेस्टइंडीज सीरीज खत्म होने के बाद शमी अमेरिका में थे हालांकि वह बीसीसीआई और अपने वकील के संपर्क में लगातार बने हुए थे।

शमी के वकील सलीम ने आईएएनएस को बताया कि शमी के खिलाफ उठाया गया यह कदम कानूनी प्रक्रिया के खिलाफ मामले में था और इसमें वैसा कोई भी तरीका नहीं था जिसमें कि भारतीय गेंदबाज को सरेंडर करने के लिए कहा जा सके।

गौरतलब है कि शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया है। इसी मामले में शमी को अदालत ने 15 दिन के भीतर खुद को सरेंडर करने का आदेश दिया था। उनको जमानत की अर्जी देने के लिए भी कहा गया था।

बीसीसीआई के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया था कि भारतीय तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज सीरीज खत्म होने के बाद अमेरिका में हैं और वह 12 सितम्बर को भारत लौटेंगे। अधिकारी ने कहा था, “वेस्टइंडीज सीरीज समाप्त होने के बाद मोहम्मद शमी अमेरिका चले गए हैं और 12 सितम्बर को वह भारत वापस लौटेंगे। कोर्ट से जो उनको अरेस्ट वारंट जारी किया गया है उस मामले में वह लगातार अपने वकील से संपर्क बनाए हुए हैं। बोर्ड से भी इस बारे में बात की है।”

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles