भोपाल | मोहनीश मिश्रा (118) के शानदार शतक की मदद से बीएसएनएल इंडिया ने नार्थर्न ईस्टर्न रेलवे को 25 रनों से हरा कराकर आल इंडिया लक्ष्य ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप में आसान जीत दर्ज की है। गोरखपुर में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में बीएसएनएल ने निर्धारित 40 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। मोहनीश मिश्रा ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 2 छक्के उड़ाए। जवाब में रेलवे की टीम 9 विकेट पर 250 रन बना सकी। बीएसएनएल की ओर से कुलदीप दीवान ने 4 और निरंजन बेहरा ने 2 विकेट लिए। मोहनीश मिश्रा मैन ऑफ द मैच रहे।