27.9 C
New Delhi
Thursday, May 1, 2025

मोर्गन और रूट ने दिलाई इंग्लैंड को विजय

कानपुर। ऑफ स्पिनर मोईन अली की अगुवाई में गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी से इंग्लैंड ने गुरुवार को भारत को बल्लेबाजों के ढीले प्रदर्शन का मचा चखाया और कप्तान इयोन मोर्गन के अर्धशतक की मदद से पहला ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच सात विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की शुरुआती बढ़त बनाई। भारतीय बल्लेबाजों में कप्तान विराट कोहली ने 29, सुरेश रैना ने 34 और महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 36 रन बनाये लेकिन इंग्लैंड ने अनुशासित गेंदबाजी की और इनमें से किसी को भी बड़ी पारी नहीं खेलने दी। भारत पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर सात विकेट पर 147 रन ही बना पाया। आलम यह था कि पूरी भारतीय पारी में केवल एक छक्का लगा। मोईन ने 21 रन देकर दो विकेट लिए।
सैम बिलिंग्स (22) और जैसन राय (19) ने केवल 20 गेंदों पर 42 रन जोड़कर इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के युजवेंद्र चहल (27 रन देकर दो विकेट) के एक ओवर में पवेलियन लौटने के बाद मोर्गन (38 गेंदों पर 51) ने जो रूट (नाबाद 46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बनाकर वर्तमान दौरे में पहली बार किसी प्रारूप में अच्छी शुरुआत करने में सफल रहा।
कोहली का यह कप्तान के रूप में पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। वह भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गये जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान के तौर पर पहला मैच जीतने में नाकाम रहे। टेस्ट सीरीज 4-0 और वनडे सीरीज 2-1 से जीतने वाले भारत का स्कोर बड़ा नहीं था और ऐसे में बिलिंग्स और राय ने इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत देकर कोहली एंड कंपनी को दबाव में ला दिया। बिलिंग्स ने जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बटोरे जिसके कारण कोहली को चौथे ओवर में ही उनके स्थान पर चहल को गेंद सौंपनी पड़ी जिन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया।
चहल की पहली गेंद पर राय ने छक्का जमाया लेकिन उनकी दूसरी गेंद काफी नीची रही। राय इसे नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए। चहल ने इसी ओवर में बिलिंग्स की भी गिल्लियां बिखेरकर ग्रीन पार्क के दर्शकों में जान भरी। भारतीय कप्तान ने इस लेग स्पिनर को मिली सफलता से प्रभावित होकर दूसरे छोर से भी ऑफ स्पिनर परवेज रसूल को लगा दिया। रैना ने तीसरे स्पिनर की भूमिका निभायी लेकिन शुरुआती धूमधड़ाके से इंग्लैंड दस ओवर तक दो विकेट पर 76 रन तक पहुंचने में सफल रहा। मोर्गन ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने चहल, रैना और रसूल तीनों स्पिनरों पर छक्के जड़कर कोहली की परेशानी बढ़ायी।
इंग्लैंड के कप्तान ने रसूल पर एक और छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर से एक और लंबा शाट खेलने के प्रयास में लांग ऑफ पर कैच दे बैठे। मोर्गन ने अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए। बुमराह ने रूट को लगातार दो गेंदों पर बोल्ड किया लेकिन पहली गेंद नोबाल निकल गई जिसके कारण अगली गेंद फ्री हिट थी। रूट आखिर में नाबाद रहे। उन्होंने 46 गेंदें खेली और चार चौके लगाये। बेन स्टोक्स दो रन बनाकर नाबाद रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles