अग्रणी संस्था जन परिषद की
भोपाल: ब्रांड एम्बेसडर, वरिष्ठ पदाधिकारी और माउंट एवरेस्ट विजेता सुश्री भावना डेहरिया ने गत दिवस दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकोकागुआ (6961 मीटर) को बधाई सफलतापूर्वक फतेह कर लिया है। उस समय चोटी पर माइनस 27 डिग्री तापमान था। इसके पहले सुश्री भावना माउंट एवरेस्ट, किलिंमजरी, कोशिआस्को और एल्बर्स को फतेह कर चुकी हैं। अब उनको दुनिया की सात शिखरों में से केवल दो को फतेह करना शेष रह गया है। सुश्री भावना ने अपनी इस उपलब्धि को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को समर्पित किया है। ज्ञात हो भावना ने छिंदवाड़ा के एक बहुत छोटे से ग्राम तमिया से अपनी यात्रा प्रारंभ की है। जन परिषद परिवार के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी, उपाध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी महान भारत सागर एवं जन परिषद के संयोजक रामजी श्रीवास्तव ने भावना की इस अति महत्वपूर्ण सफलता पर उनको बधाईयां प्रेषित की हैं। संस्था के महासचिव अजय श्रीवास्तव नीलू ने बताया कि भावना के भारत आगमन पर गरिमामय सम्मान किया जाएगा।