21.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

मप्र बैडमिंटन लीग दूसरी चयन स्पर्धा : स्वर्णिम, विकास, अनिशा, शिशिर, रिषभ, जीवल, समायरा, अंगद सेमीफाइनल में

भोपाल। (MP Badminton League Second Selection Competition) पश्चिम क्षेत्र अंतर राज्य बैडमिंटन उपविजेता बड़वानी के रिषभ राठौर, भोपाल के शिशिर द्विवेदी, जबलपुर के भुवन चंद्र कोतिकाला और इंदौर के वत्सल सोमण ने मप्र बैडमिंटन लीग दूसरी चयन बैडमिंटन स्पर्धा में पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भोपाल की अनिशा वासे, उज्जैन की जुही चौधरी, धार की शिवानी चौधरी और देवास की भुमिका वर्मा ने महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भोपाल के तनवीर सिंह और अनिल प्रधान, शिशिर द्विवेदी और प्रखर बंछोर, चिराग खान और निपेंद्रसिंह एवं अमित पाटनकर और जयंत अलोने, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धार के अभिमन्यु सिंह और यश रायकवार, आदित्य चौहान और शुभम प्रजापति, अवधेश जाट और विनय शर्मा ने पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

टीटी नगर स्टेडियम में हो रही स्पर्धा में नीमच के अंगद मुछाल, धार के तनमय शर्मा और पार्थ भट्ट, उज्जैन के आरव श्रीवास्तव 17 वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में आए। भोपाल की समायरा सक्सेना और भुमि कौशिक, इंदौर की ऐशानी गोयल और देवास की अन्वेशिका दुबे 11 वर्ष बालिका, भोपाल के स्वर्णिम विकास पांडे, सिंगरौली के प्रयान धिराना, इंदौर के इशान अली और धार के हर्ष वर्धन सिंह 11वर्ष बालक सेमीफाइनल में पहुंचे। इंदौर की जीवल बतरा, उज्जैन की जुही चौधरी, भोपाल की अनन्या शर्मा और धार की शिवानी चौधरी 19 वर्ष बालिका के सेमीफाइनल में आई। इंदौर की अदिति बम, भोपाल की अदिति मट्टाऔर आदित्या शर्माऔर धार की मुस्कान जाट ने 15 वर्ष बालिका के सेमीफाइनल में हैं।

पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में रिषभ राठौर ने धार के कनिष्क शर्मा को15-13, 15-9 से, शिशिर द्विवेदी ने धार के कुबेर वर्मा को 15-12, 15-14 से, वत्सल सोमण ने धार के अवधेश जाट को 15-13, 15-10 से और भुवन चंद्र कोतिकाला ने नर्मदापुरम के उत्कर्ष वर्मा को 15-6, 15-14 से हराया। महिला एकल क्वार्टर फाइनल में भुमिका वर्मा ने जबलपुर की वंशिका पटेल को 15-10, 15-5 से, जुही चौधरी ने भोपाल की अनन्या शर्मा को15-11, 15-9 से, शिवानी चौधरी ने इंदौर की तनुश्री चौहान को 14-15, 15-8, 15-12 से और अनिशा वासे ने नर्मदापुरम की सुनीता सिंह को 15-3, 15-6 से पराजित किया। 18 लाख रुपए इनामी राशि की मप्र बैडमिंटन लीग में चार चयन स्पर्धाएं होगी। यह दूसरी स्पर्धा हैं, 13 वर्गों के मुकाबले योनेक्स एएस-2 शटलकाक से हो रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles