– रिषभ, अनिशा, अक्षय, शिवानी, समायरा, स्वर्णिम विकास, धीरेन-रवइंदर, अभिमन्यु-यश को खिताब
भोपाल। मप्र बैडमिंटन लीग दूसरी चयन स्पर्धा में बड़वानी के रिषभ राठौर ने पुरुष एकल और भोपाल की अनिशा वासे ने महिला एकल खिताब जीता, धार के अभिमन्यु सिंह और यश रायकवार ने पुरुष युगल, छिंदवाड़ा के अक्षय कर्दे ने 19 वर्ष बालक और धार की शिवानी चौधरी ने 19वर्ष बालिका, नीमच के अंगद मुछाल ने 17 वर्ष बालक वर्ग का खिताब अर्जित किया, इंदौर के पार्थ शर्मा ने 13वर्ष बालक, युधिश विरोधिया ने 15वर्ष बालक और अदिति बम ने 15वर्ष बालिका खिताब हासिल किया, भोपाल के स्वर्णिम विकास पांडे ने 11वर्ष बालक, समायरा सक्सेना ने 11वर्ष बालिका, उज्जैन की श्रेया अग्रवाल ने 13वर्ष बालिका खिताब जीता, भोपाल के धीरेन देसाई और रविदर चावला+40 पुरुष युगल में विजेता रहे,मप्र के खेल एवं युवा कल्याण सचिव ए नरहरि के मुख्य आतिथ्य, मप्र के तुलसी सिलावट और इंदौर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोलु शुक्ला के विशेष आतिथ्य में पुरस्कार वितरण हुआ।
टी टी नगर स्टेडियम में हुईं इस स्पर्धा में भोपाल को सर्वाधिक चार खिताब मिले,तीन खिताब इंदौर के खिलाड़ियों के नाम रहे,पश्चिम क्षेत्र अंतर राज्य उपविजेता पहले क्रम के रिषभ राठौर ने पुरुष एकल फाइनल में भोपाल के शिशिर द्विवेदी को15-13,11-15,15-10 से हराया, महिला एकल फाइनल में दूसरे क्रम की अनिशा वासे ने पहले क्रम की देवास की भुमिका वर्मा को 15-14,15-10 से हराकर उलटफेर किया, धार की जोड़ियों के बीच हुए पुरुष युगल फाइनल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिमन्यु सिंह और यश रायकवार ने आदित्य चौहान और शुभम प्रजापति को 15-14 ,7-15,15-12 से हराया,19वर्ष बालक एकल फाइनल में अक्षय वर्दे ने धार के पार्थ भट्ट को 15-7,15-7 से और 19वर्ष बालिका फाइनल में शिवानी चौधरी ने उज्जैन की जुही चौधरी को 15-6,15-2 से पराजित किया, 15वर्ष बालिका फाइनल में अदिति बम ने भोपाल की आदित्या शर्मा को 5-15, 15-14,15-13 से , 13वर्ष बालिका फाइनल में श्रेया अग्रवाल ने भोपाल की कार्तिका पाठक को 15-6,15-9 से ,11वर्ष बालिका फाइनल में समायरा सक्सेना ने देवास की अन्वेशिका दुबे को 15-14 ,15-14 से और 11वर्ष बालक फाइनल में स्वर्णिम विकास पांडे ने इंदौर के ईशान अली को 15-11,15-13 से हराया, +40पुरुष युगल के फाइनल में धीरेन देसाई और रविदर चावला ने अभिमन्यु चोपड़ा और सचिन रावत को 15-2,15-5 से पराजित किया , मप्र के खेल एवं युवा कल्याण सचिव ए नरहरि आई ए एस के मुख्य आतिथ्य, मप्र के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और इंदौर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोलु शुक्ला के विशेष आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, भोपाल जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष बी के शिकारी ने अध्यक्षता की, ललित तिवारी, रश्मि यह आदि मौजूद थे, अतिथियों का स्वागत मप्र बैडमिंटन लीग आयोजन सचिव दीपेंद्र सिंह सोलंकी, जगदीश यादव ने किया, सौरभ मिश्रा ने संचालन किया, धर्मेश यशलहा ने आभार व्यक्त किया।
मुख्य निर्णायक शिशिर खरे और अंपायरों को भी सम्मानित किया गया, सभी अतिथियों ने मप्र बैडमिंटन लीग टीम के प्रयास की भरपूर सराहना की और कहा कि इससे मप्र के बैडमिंटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा, 18 लाख रुपए इनामी मप्र बैडमिंटन लीग की चार चयन स्पर्धाओं में से दो स्पर्धा इंदौर और भोपाल में हो गई हैं, चार स्पर्धाओं से मप्र के श्रेष्ठ 120 खिलाड़ियों का चयन मप्र बैडमिंटन लीग फाइनल्स के लिए होगा, चयन स्पर्धा में सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पदक और मेरिट प्रमाणपत्र दिये गए, सभी सेमीफाइनललिस्ट को भी मेरिट प्रमाणपत्र और सभी प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए,13वर्गों के मुकाबले योनेक्स एएस-2 शटलकाक से हुए।