36.1 C
New Delhi
Monday, May 19, 2025

रोमांचक मैच में उप्र से हारी मप्र वुमन टीम

सीनियर वुमन वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट

भोपाल। सीनियर वुमन वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को मध्यप्रदेश की टीम को उत्तर प्रदेश के हाथों सात रन से हार झेलनी पड़ी है। इस जीत से उप्र को सात अंक मिले हैं। कटक में खेले गए एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतरक पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। इसमें केशमा ने 35 , श्वेता ने 30 रन बनाए। मप्र के लिए गेंदबाजी में पल्लवी भारद्वाज ने दो, वर्षा चौधरी और निधि बुले ने एक-एक विकेट हासिल किए। जवाब में उतरी मप्र की टीम उप्र के गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सकी और 49. 4 ओवर में 126 रन बनाकर सिमट गई। इसमें एकमात्र तमन्ना निगम ने 31 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। रूचिता बुले ने 31 रन बनाए। उत्तर प्रदेश के लिए अंजलि सिंह ने तीन और अदिति ने दो विकेट चटकाए। मप्र का अगला मुकाबला ओडिशा की टीम से दस दिसंबर को होगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles