38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

सर्वाधिक रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने मध्यप्रदेश देवेंद्र बुंदेला

नयी दिल्ली,मध्यप्रदेश के कप्तान देवेंद्र बुंदेला आज रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये। मध्यप्रदेश और बड़ौदा के बीच धर्मशाला में चल रहा मैच बुंदेला के करियर का 137वां रणजी मैच है जो कि नया रिकॉर्ड है।पिछले 20 साल से भी अधिक समय से रणजी ट्रॉफी में खेल रहे 39 वर्षीय बुंदेला ने मुख्य रूप से मुंबई की तरफ से खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज अमोल मजूमदार का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने अपने करियर में 136 मैच खेले थे।

बुंदेला ने अब तक 137 रणजी मैचों की 218 पारियों में 46.53 की औसत से 8841 रन बनाये हैं और उनके नाम पर 24 शतक और 47 अर्धशतक दर्ज है। उनका उच्चतम स्कोर 188 रन हैं जो उन्होंने रेलवे के खिलाफ ही पिछले मैच में बनाया था।इसके अलावा बुंदेला ने मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में 47 विकेट भी लिये हैं। रणजी ट्राफी में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में बुंदेला और मजूमदार के बाद मिथुन मन्हास (135), वसीम जाफर (129), रश्मि रंजन परीदा (126), संजय बांगड़ (125), साईराज बहुतुले (124), राजिंदर गोयल (123) और शितांशु कोटक (121) का नंबर आता है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles