भोपाल । मध्यप्रदेश होम्योपैथिक छात्र संघ ने पीपुल्स मेडिकल कॉलेज को 85 रनों से हराकर आयुष कप अंतर चिकित्सा महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। अंकुर मैदान पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेेबाजी करते हुए मप्र होम्यो छात्र संघ ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में पीपुल्स मेडिकल कॉलेज की टीम मात्र 68 रनों पर ढेर हो गई। उसे 85 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
दिन के अन्य मैच में पत्रकार इलेवन ने बीजेपी इलेवन को 7 विकेट से हरा दिया। बीजेपी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। ललित कटारिया ने 4 विकेट झटके। जवाब में पत्रकार इलेवन ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से पा लिया। उनकी ओर से गनी (51) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस मौके पर सांसद आलोक संजर, कुलदीप खरे, अंशुल तिवारी, सुधीर जाचक और संयोजक डॉ. सत्येंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।