भोपाल। तमिलनाडु में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय जूनियर वूशु प्रतियोगिता में मप्र वूशु टीम ने शानदार करते हुए 7 स्वर्ण, 5 रजत और 7 कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक जीतकर उपविजेता का खिताब अपने नाम किया । प्रतियोगिता में सुभाष तोमर ने दाऊशु में स्वर्ण, गुनशु में स्वर्ण और चनक्वान में रजत जीता। शुभमणि पांडे ने चनक्वान में स्वर्ण व दाऊशु में कांस्य पदक जीता।
भूमिया कुशवाहा ने बगुआच्वान में स्वर्ण, मनु शर्मा ने डबल स्वार्ड में स्वर्ण, मुस्कान रजक ने झिंगयिच्वान में रजत, प्रियम जैन ने जियानशु में रजत, वेदांश श्रीवास्तव ने क्यांग्शु में कांस्य, यश नामदेव ने जियांशु में कांस्य, खुशी ठाकुर ने झिंगयिकवांन में कांस्य, एआर्ची सोनी ने जियांशु में कांस्य, वेदांश श्रीवास्तव, शुभमणि पांडेय व हर्षित नामदेव ने डुएल स्पर्धा में स्वर्ण, आशुतोष सोनी, शुभमणि पांडेय, कार्तिक शर्मा, वेदांश श्रीवास्तव, यश नामदेव, हर्षित नामदेव, शास्वत अग्रवाल, प्रियम जैन ने ग्रुप इवेन्ट में स्वर्ण पदक जीता।
SEE THIS ALSO – मप्र की लड़कियों ने राजस्थान को 138 रन से हराया
45 किलोग्राम में नन्दिनी नागर ने कांस्य, 46 किलोग्राम में हिमांशु विश्वकर्मा ने कांस्य, सौम्या नायर ने 52 में रजत व और श्रुति सरवैया ने 56 किलोग्राम में रजत पदक जीता।