भोपाल। मप्र राज्य मास्टर्स बैडमिन्टन प्रतियोगिता 20 ये 22 फरवरी तक स्थानीय जेपी नारायणन् भेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, बरखेडा के बैडमिन्टन में खेली जायेगी। स्पर्धा में 35 वर्ष से अधिक, 40 वर्ष से अधिक, 45 वर्ष से अधिक, 50 वर्ष से अधिक, 55 वर्ष से अधिक, 60 वर्ष से अधिक, 65 वर्ष से अधिक व 70 वर्ष से अधिक आयु समूह की कैटेगरी में खेली जायेगी। जिसमें पुरूष एकल व युगल, महिला एकल व युगल तथा मिश्रित युगल के मुकाबले होगें। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 250 से अधिक खिलाडियों के भाग लेने की संभावना है। स्पर्धा के बाद मप्र मास्टर्स बैडमिन्टन टीम चुनी जायेगी। जो केरल में आयोजित होने वाली मास्टर्स नेशनल बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में भाग लेगी।