भोपाल। सब जूनियर ड्रॉप रोबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश की टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम शनिवार को कुशीनगर एक्सप्रेस से नासिक के लिए रवाना हो गई है। नासिक में 29 से 31 तक प्रतियोगिता खेली जाएगी, जिसमें देश भर के सभी राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम चौकसे और सचिव पंकज जैन ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी है।टीम इस प्रकार है: प्रियांश, पुष्कर, संदीप, कनिष्क, लवली, रूद्र (सभी बुदनी), दुर्गेश, प्रथम पिपलोदिया, हर्ष चौहान, शशांक शुक्ला, हनी शर्मा, भवदीप सिंह चौहान, केशव पाटीदार और अनमोल सोलंकी (सभी जबलपुर)। मुख्य कोच विवेक शर्मा, नरसिंहपुर और सहायक कोच पंकज श्रीवास्तव, इंदौर हैं।