भोपाल | अंकुर अकादमी की तमन्ना निगम (46रन) की पारी से मध्य प्रदेश ने अंडर-23 महिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को पांच विकेट से हराया। एसएमएस स्टेडियम पर खेले गए मैच में चारू जोशी (3 विकेट, 34 रन) के हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया। उप्र ने 49 ओवर में 141 रन बनाए। शशि माथुर ने 30 और श्वेता ने 19 रन का योगदान दिया। नेहा बादविक ने 2 विकेट लिए। जवाब में मध्य प्रदेश ने 48.1 ओवर में 5/142 रन बनाकर जीत हासिल की। चारू जोशी ने 34 रन बनाए। तमन्ना मैन ऑफ द मैच चुनी गईं।