भोपाल। जयपुर मैं खेली जा रही सेंट्रल ज़ोन विमेन क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज मध्य प्रदेश ने टीम राजस्थान को हराया ,एम ०पी ०ने पहले बैटिंग करते हुए २०२/९ रन ५० ओवर मैं बनाए ,कल्पना ने ४५,पूजा ने ४३ व प्रीति यादव ने २० रन बनाये, राजस्थान की तरफ़ से एम एस गुर्जर ने ४ विकेट लिए । २०२ रन का पीछा करते हुए राजस्थान टीम एम ०पी ० टीम की खब्बू गेंदबाज़ प्रीति यादव के सामने टिक नहीं पायी और कुल १७२/१० रन ४८.५ ओवर मैं बना सकी एस ०पी ० कुमावत ने ५८ रन बनाए ,मध्य प्रदेश की प्रीति ने ९.५ ओवर मैं २५ रन देकर ३ विकेट लिए ,जबकि चारु जोशी व अंशुला राउ ने क्रमशः२-२ विकेट लिए। इस प्रकार मध्य प्रदेश ने मैच को ३० रन से जीत लिया ।