भोपाल। पृथ्वीराज तोमर के दोहरे प्रदर्शन (3 विकेट व 69 रन) एवं कप्तान प्रारब्ध मिश्रा (नाबाद 70 रन) के शानदार प्रदर्शन की मदद से भोपाल ने एमपीसीए इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज उज्जैन को 5 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दमदार प्रदर्शन करने पर पृथ्वीराज तोमर और प्रारब्ध मिश्रा को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित U-22 बॉयज लिमिटेड ओवर्स इंटर डिवीज़नल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज इंदौर के डेली कॉलेज मैदान में उज्जैन डिविजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवरों में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गयीं। उज्जैन की ओर से अभियुग प्रजापति ने 32 रन, और ऋषि ने 25 रन बनाये।भोपाल डिविजन से गेंदबाजी करते हुए पृथ्वीराज तोमर ने 3 विकेट, तन्मय पाण्डेय, प्रारब्ध मिश्रा और शिवांश चतुर्वेदी ने 2-2 एवं युवराज नेमा ने 1 विकेट लिया।
जवाब में भोपाल डिविजन ने शानदार शुरुआत करते हुए 26 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाकर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। भोपाल की ओर से पृथ्वीराज तोमर ने 69 रन बनाए जबकि प्रारब्ध मिश्रा कप्तानी पारी खेलते हुए 70 रनो पर नाबाद रहे।उज्जैन डिवीजन से गेंदबाजी में ईशान अफरीदी और दीपेंद्र ठाकुर ने 2-2 विकेट एवं गोवर्धन ने एक विकेट लिया।प्लेयर ऑफ़ द मैच भोपाल डिविजन से संयुक्तरुप से प्रारब्ध मिश्रा और पृथ्वी राज तोमर रहे। अब भोपाल का अगला मैच जबलपुर से होलकर ग्राउंड पर 2 मई को होगा।