मैच में भोपाल टीम का पड़ला भारी रहा तो किस्मत ग्वालियर के साथ रही।
भोपाल (एनएसटी)। आंधी और बारिश के चलते एमपीसीए अंडर 22 इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज ग्वालियर के होल्कर स्टेडियम में पूरा नहीं हो सका।अंत में अंपायरों में दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित करने का निर्णय किया। इस तरह टूर्नामेंट में दोनों टीमें संयुक्त रूप से चैंपियन बनी। मैच में भोपाल का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा लेकिन प्रकृति के आगे उसकी एक न चली और उसे ग्वालियर के साथ ट्रॉफी का बंटवारा करना पड़ा। मैच में कप्तान प्रारब्ध मिश्रा ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 93 रन बनाए उन्हें मैन ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में भोपाल और ग्वालियर टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा और दोनों फाइनल मुकाबले तक पहुँचे।फाइनल में तो प्रकृति और किस्मत दोनों ग्वालियर के साथ रहे। क्योंकि 20 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके थे ।
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आज ग्वालियर डिविजन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। भोपाल डिवीजन पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.1ओवर में 237 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।भोपाल की ओर से प्रारब्ध मिश्रा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 93 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा पृथ्वीराज तोमर ने 43 और मीत त्रिपाठी ने 33 रन बनाये। ग्वालियर से गेंदबाजी में अक्षय शर्मा और युवराज कांग ने 3-3 विकेट एवं नेक सिंह,ऋषि और शुभम ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में ग्वालियर डिविजन ने बल्लेबाजी करते हुए 5.3 ओवर में 3 विकेट पर 20 रन ही बनाए थे तभी तेज आंधी और भारी बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया।और फिर बाद में लगातार बारिश होने की वजह से अंपायरों और आयोजन समिति ने मैच में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित करने का निर्णय लिया। भोपाल डिवीजन से घातक गेंदबाजी करते हुए अनिमेष सिंह ने 3 विकेट लिए।प्लेयर ऑफ़ द फाइनल मैच भोपाल डिविजन के प्रारब्ध मिश्रा (93 रन) रहे। बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह एवं सचिव शांति कुमार जैन सहित पूरी समिति ने भोपाल टीम को विजेता बनने पर बधाई दी है।