भोपाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर एवं म.प्र. की 14 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाडी वुमन कैंडिडेट मास्टर नित्यता जैन ने जयपुर में चल रही नेशनल वुमन चैस चैंपियनशिप 2018 के छठवें राउंड में अंडर 12 गर्ल्स वर्ल्ड चैस चैंपियन 2018 तमिलनाडु की सविताश्री बी को 4 घंटे चले संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद हरा दिया। सविताश्री बी ने अभी कुछ ही दिन पूर्व स्पेन में भारत के लिए अंडर 12 वर्ल्ड गर्ल्स चैस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। नित्यता इसके पूर्व अप्रैल में थाईलैंड में हुई एशियन युथ चैस चैंपियनशिप 2018 में भी एक और विभिन्न आयु वर्गो की वर्ल्ड चैस चैंपियन दिव्या देशमुख को मात दे चुकी है।
जयपुर में चल रही नेशनल वुमन चैस चैंपियनशिप 2018 में सिर्फ 14 वर्ष की उम्र में म.प्र. की लगातार चार सालों से सीनियर वुमन चेस चैंपियन नित्यता ने अभी तक संपन्न हुए 6 राउंड्स में से 4 राउंड्स जीते हैं एवं उसके कुल 4 अंक हैं । 11 राउंड्स की इस चैंपियनशिप में पूरे भारत से आई हुई 112 सीनियर महिला शतरंज खिलाडी भाग ले रही है जिसमे वुमन ग्रैंड मास्टर , इंटरनेशनल मास्टर, वुमन इंटरनेशनल मास्टर आदि खिलाडी शामिल हैं। नित्यता 9 वर्ष की उम्र से नेशनल वुमन चैस चैंपियनशिप में म.प्र. का प्रतिनिधित्व कर रही है।
म.प्र. से नित्यता के अलावा भोपाल की अदिति श्रीवास्तव एवं इंदौर की वर्षिता जैन म.प्र. का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं। 6 राउंड्स के बाद अदिति एवं वर्षिता दोनों 3-3 पॉइंट्स पर हैं। अदिति ने भी पहले राउंड में अपने से काफी ज्यादा हायर रेटेड खिलाडी जम्मू कश्मीर की मीनल गुप्ता को हराया था एवं वह 2 और हायर रेटेड खिलाडियों से मुकाबले ड्रा कर चुकी है।
गौरतलब है कि भारत एवं म.प्र. को कई बार गौरान्वित करने वाली नित्यता अंडर 14 बालिका वर्ग में भारत के लिए एशियन युथ चैस चैंपियनशिप 2018 थाईलैंड में टीम स्वर्ण पदक एवं व्यक्तिगत कांस्य पदक, कामनवेल्थ चैस चैंपियनशिप 2018 में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीत चुकी है एवं नेशनल स्कूल चैस चैंपियन 2018, लगातार 18 बार म.प्र. राज्य शतरंज विजेता है।बांग्लादेश की 73 वर्षीया वुमन इंटरनेशनल खिलाडी हामिद रानी को भी मात दे चुकी है।
वुमन इंटरनेशनल मास्टर के लक्ष्य की तरफ प्रयासरत नित्यता के माता पिता उसके लिए लगातार गवर्नमेंट एवं प्राइवेट स्पोंसर्स की तलाश में हैं ताकि वे उसे अच्छे इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स खिला सके एवं इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर कोचिंग भी दिलवा सके।
कड़ी मेहनत में विश्वास रखने वाली नित्यता अपनी सफलता का श्रेय अपने कोचेस, परिवार, डीपीएस इंदौर एवं भोपाल के प्रबंधन एवं शिक्षकों, म.प्र. शतरंज संघ, म.प्र. खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आल इंदौर चैस एसोसिएशन एवं खेल प्रेमियों को देती है।