40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

म.प्र. सिविल सेवा का सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को

दिल्ली, हरियाणा, आरएसबी चण्डीगढ़ और आरएसबी बैंगलूरू सेमीफाइनल में

भोपाल। अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबाॅल प्रतियोगिता के अंतर्गत टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित फुटबाॅल ग्राउण्ड पर आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दिल्ली, हरियाणा, आरएसबी चण्डीगढ़ और आरएसबी बैंगलूरू की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। सेमीफ़ाइनल मुकाबला शुक्रवार 21 दिसम्बर को खेला जायेगा।

आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सीएस दिल्ली ने चण्डीगढ़ को 4-0 से परास्त किया। दिल्ली टीम के खिलाड़ी ओवेद ने 9वें, 38वें और 72वें मिनट में एक-एक गोल तथा अजय रावत ने 21वें मिनट में एक गोल मारकर टीम को 4-0 से जीत दिलायी।

दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 3-0 से पराजित किया। हरियाणा की ओर से तेजिंदर सिंह ने 28वें और 71वें मिनट तथा प्रदीप ने 43वें मिनट में एक-एक गोल कर टीम को सेमी फाइनल में जगह दिलायी।

 

RSB Chandigarh –Red & RSB Chennai –Orange 

तीसरे और चैथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले का निर्णय टाई ब्रेकर से हुआ। जिसमें आरएसबी चण्डीगढ़ ने आरएसबी चैन्नई को 6-5 और आरएसबी बैंगलूरू ने आरएसबी कोच्चि को 4-2 से हराया। आरएसबी चण्डीगढ़ और आरएसबी चैन्नई के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला एक-एक से बराबरी पर रहा। जबकि आरएसबी बैंगलूरू एवं आरएसबी कोच्चि के मध्य हुआ मुकाबला भी शून्य-शून्य से बराबरी पर रहा।

टूर्नामेंट कमिश्नर जे.पी. सिंह ने बताया कि टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित फुटबाॅल मैदान पर पहला सेमी फाइनल मुकाबला 12.00 बजे दिल्ली और हरियाणा तथा दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला दोपहर 2.00 बजे आरएसबी चण्डीगढ़ और आरएसबी बैंगलूरू के मध्य खेला जायेगा।

SEE THIS ALSO  –  अब नयी पोशाक में दिखेगी भारतीय फुटबाल टीम

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles