21.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

एमपीएल : भोपाल हंटर्स ने  ग्वालियर महाराजा टीम को दो विकेट से हराया

भोपाल। भोपाल हंटर्स ने ग्वालियर महाराजा को दो विकेट से हराकर मध्य प्रीमियर लीग (एमपीएल) में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। बाबे आली मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में ग्वालियर ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए। इसमें फैसल ने 48, मो सलमान 33 और करण शर्मा ने 25 रन बनाए। भोपाल हंटर्स की ओर से जमरान जावेद, मुस्लिम अली ने दो विकेट लिए। जबकि राहुल और विवेक नागर को एक-एक सफलता मिली। जवाबी पारी खेलते हुए भोपाल ने जरूरी रन आठ विकेट पर बना लिए। इसमें सलामी बल्लेबाज अब्दुल अकील ने 31 रन बनाए। कप्तान समीर कुरैशी ने 41, रवि नरवारे ने 22 जमरान जावेद 11 और मुस्लिम सलीम ने 10 रन बनाकर टीम को आठ विकेट की जीत दिला दी। ग्वालियर की ओर से फैसल, अंकित, दीपक, शीशपाल, और सलमान को एक-एक विकेट मिले।
बारिश के बाद बेहतर रन औसत में इंदौर राजवाड़ा टीम जीती
दिन के एक अन्य मैच में इंदौर राजवाड़ा ने रीवा को बेहतर रन औसत के आधार पर हराया। इंदौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन बनाए। इसमें सूरज ने 39 रनों की पाीर खेली। रवि तेवतिया ने 38 और यश रावल ने 31 रनों का योगदान दिया। रीवा की ओर से सरवन ने तीन और शरीफ और रवि ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में रीवा ने 7.1 ओवर में चार विकेट पर 52 रन बनाए ही थे कि तेज बारिश शुरू हो गई। मैच का फैसला बेहतर रन औसत के आधार पर हुआ, जिसमें इंदौर 23 रनों से विजयी रहा। रीवा की ओर से चेतन चौहान 12 और एस रहमान 16 और नीवेश चौधरी 8 रन बनाकर आउट हुए। इंदौर की ओर से अंकित को दो सफलताएं मिलीं। जबकि बंटू शर्मा और सूरज को एक-एक विकेट मिले। सूरज कुंडू को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles