भोपाल। सांची दुग्ध संघ और एमपीआरडीसी ने यहां खेले जा रहे गंगाधर शर्मा स्मृति क्रिकेट में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। ओल्ड कैंपियन मैदान पर सांची दुग्ध संघ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10/127 रन बनाए। उसकी ओर से हेमंत ने 36 और वीरेंद्र ने 28 रनों की पारियां खेली। आर्किटेक्ट की ओर से श्वेत ने तीन विकेट हासिल किए। संकट और अर्नव को दो-दो सफलताएं मिलीं। जवाब में आर्किटेक्ट इलेवन 17.3 ओवर में 90 रन पर आउट हो गई। मुकेश भटनागर ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में सेल टैक्स ने पहले खेलते हुए 9/129 रन बनाए। उसकी ओर से अक्षय श्रीवास्तव और विशाल मेडे ने 25-25 रन बनाए। एमपीआरडीसी की ओर से रत्नाकर झा ने तीन विकेट लिए। एसआर अहिरवार और राहुल को दो-दो विकेट मिले। एमपीआरडीसी ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए हैं। सेल टैक्स की ओर से वीरेंद्र ने 2 विकेट लिए। रवि को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एमपीआरडीसी के एसआर अहिरवार, महिला बाल विकास विभाग के अक्षय श्रीवास्तव ने पुरस्कार वितरण किया।