भोपाल | सातवीं सीनियर कयाकिंग एवं केनोइंग चैंपियनशिप और फेडरेशन कप के आखिरी दिन मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने दोहरे स्वर्ण पदक जीते हैं। यह दोनों स्वर्णिम सफलताएं उसे केनो पोलो में मिली। चंडीगढ़ में मध्यप्रदेश की टीम केनो पोलो इवेंट के दोनों वर्गों में चैंपियन बनीं। मप्र के लड़कों ने जहां मेजबान चंडीगढ़ को 9-1 से हराया। वहीं मप्र की बेटियों ने हरियाणा को 9-3 से मात देकर खिताब जीता। इसके अलावा 2000 मीटर की मिक्स ड्रैगन रेस में मप्र (10:88:80) को दूसरा स्थान मिला। इसमें एसएसबी (10:31:93) को स्वर्ण और हरियाणा (10:41:02) को कांस्य पदक मिला। वहीं फेडरेशन कप के पुरुष 200 मीटर ड्रैगन रेस में मप्र (01:03:14) के हिस्से में एक रजत पदक आया। इसमें एसएसबी (01:02:21) को स्वर्ण और दिल्ली (01.03.22) को कांस्य हासिल हुए।