देवास: 17 वीं विश्व सॉफ्टटेनिस चैंपियनशिप इंचियोन (दक्षिण कोरिया) में हो रही है। जिसमे म प्र देवास के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जय मीणा एवं आध्या तिवारी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सॉफ्टटेनिस में इतिहास रचते हुए चीनी खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मैच में हराते हुए कांस्य पदक जीता। कोच गौरव कदम ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने शुरू से ही टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी वजह से यह पदक संभव हो सका.भारतीय टीम के कोच विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते थे। इस उपलब्धि पर सुदेश सागते ने कहा कि यह पूरे मध्य प्रदेश के लिए गौरव वाली बात है. मध्य प्रदेश में पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत पर सम्मान किया जाएगा.
खिलाडि़यों की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ की अध्यक्ष गौरीसिंह आई ई एस, सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, रायसिंह सेंधव, डॉ समीरा नईम, देवास जिला सॉफ्टटेनिस संघ के अध्यक्ष महेश चौहान,एस एन नामदेव, मनीष जायसवाल, प्रीती पवार कमल ठाकुर आदि ने विजयी होने की शुभकामनाएं दी।