भोपाल: 19 से 21 मार्च 2024 तक MRF Pace Foundation Academy चैन्नई के चयन ट्रायल आयोजित किये गये। चयन ट्रायल में खेल अकादमी के डे-बोर्डिंग खिलाड़ी रामवीर सिंह गुर्जर शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन, खेल कौशल और शारीरिक दक्षता के साथ किया। जिस के फल स्वरूप रामवीर सिंह गुर्जर का चयन MRF Pace Foundation Academy चैन्नई में नियमित प्रशिक्षण के लिए किया गया है।
MRF Pace Foundation Academy चैन्नई में प्रशिक्षण शिविर दिनांक 01 अप्रैल 2024 को प्रारंभ हुआ है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि रामवीर गुर्जर ने वर्ष 2020 में राज्य खेल अकादमी शिवपुरी में प्रवेश लिया था। वर्तमान में रामवीर गुर्जर राज्य क्रिकेट अकादमी शिवपुरी में डे-बोर्डिंग स्कीम के खिलाड़ी है।
अन्डर 23 की विभिन्नप्र तियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन के कारण रामवीर को MRF Pace Foundation Academy में भागीदारी करने का अवसर मिला था। रामवीर के अथकप्रयासों और शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें चयनित किया गया। विश्व के ख्यातिप्राप्त गेंदबाज ग्लेन मेग्राथ और डेनिस लिली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से रामवीर को बॉलिंग बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा।