इंदौर। होलकर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी क्रिकेट फाइनल मुकाबले का पहला दिन गुजरात के गेंदबाजों के नाम रहा। मौसम एकदम ठंडा और रात की ओंस का असर होलकर स्टेडियम की गेंदपट्टी पर पड़ा। मुंबई की टीम 228 पर ही ढेर हो गई। गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर मुंबई को मुश्किल में डाल दिया। स्कोर 13 पर पहुंचा था और आरपी सिंह ने मुंबईकर बल्लेबाज अखिल हेरवडकर (4) को एलबीडब्ल्यू आउट कर कप्तान के फील्डिंग करने के फैसले को सार्थक कर दिया। गुजरात के गेंदबाजों के सटीक आक्रमण से जूझते ओपनर पृथ्वी शॉ (71) और सूर्यकुमार यादव (57) की पारियों के बाद भी मुंबई की टीम 228 रनों पर सिमट गईं। आरपी सिंह ने 48, चिंतन गाजा ने 66 और रुजुल भट्ट ने 54 रन देकर 2-2 विकेट झटके। एक विकेट रुष कलारिया को मिला और दो बल्लेबाज रनआउट के शिकार हुए। गुजरात ने एक ओवर में स्टंप्स तक बिना किसी क्षति 2 रन बनाए। गुजरात ने टॉस जीतकर मौसम के मिजाज को भांपकर मुंबई को बल्लेबाजी का न्योता दिया।