नई दिल्ली: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने निजी कारणों से अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा कि वह मुंबई छोड़कर गोवा के लिये खेलना चाहते हैं। एमसीए ने उनका अनुरोध मान लिया। यशस्वी जायसवाल के बाद सूर्यकुमार यादव को लेकर भी यह अफवाहें आईं कि वह भी गोवा से जुड़ने वाले हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने इसका सच उजागर किया है।
सचिव अभय हडप ने बताया कि जायसवाल मुंबई छोड़कर जाने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड जानता है कि टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर भी ऐसी ही खबरें चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) सूर्य कुमार यादव के मुंबई के लिए खेलने के बजाय खिलाड़ियों को गोवा ले जाने के कथित फैसले के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से अवगत है।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभय हडप ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर सूर्यकुमार यादव से बात की थी। उन्होंने कहा, “एमसीए के अधिकारियों ने आज सुबह सूर्या से बात की है और वे पुष्टि कर सकते हैं कि ये अफवाहें पूरी तरह से निराधार और असत्य हैं। सूर्य कुमार यादव मुंबई के लिए प्रतिबद्ध हैं और मुंबई के लिए खेलने में उन्हें बहुत गर्व है। हम सभी से गलत सूचना फैलाने से बचने और हमारे खिलाड़ियों का समर्थन करने का आग्रह करते हैं क्योंकि वे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में योगदान देना जारी रखते हैं।”
वहीं जायसवाल 2025-26 सत्र में गोवा के लिये खेलेंगे, यह तय हो चुका है। एमसीए के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘यह हैरानी की बात है । उसने कुछ सोचकर ही यह कदम उठाया होगा । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनसे हमने कहा कि उसे रिलीज कर दिया जाये और हमने उसका अनुरोध मान लिया ।’’ जायसवाल ने मुंबई के लिये आखिरी मैच 23 से 25 जनवरी के बीच रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला था । उन्होंने चार और 26 रन बनाये जबकि मुंबई को टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार जम्मू कश्मीर ने पांच विकेट से हराया ।