नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी को डक पर आउट कर दिया। वैभव ने इससे पहले के मुकाबले में गुजरात के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, लेकिन मुंबई के खिलाफ वो कुछ नहीं कर पाए। वैभव को आउट करने के बाद दीपक चाहर ने इस पर अपनी राय रखी।
राजस्थान को हराने के बाद मुंबई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने (मीडिया रिपोर्ट के अनुसार) प्रेस कांफ्रेंस के दौरान युवा वैभव की तारीफ की और उन्हें आउट करने को लेकर बात की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बताया कि मुंबई ने राजस्थान के हर बल्लेबाज को आउट करने के लिए योजना बनाई थी। दीपक ने कहा कि वैभव ने गुजरात के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। हर बल्लेबाज का एक पैटर्न होता है और कहीं वह मजबूत होता है तो उसकी कुछ कमजोरी भी होती है। हमने उनकी कमजोरी का फायदा उठाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दीपक ने आगे कहा कि एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हम हर बल्लेबाजों के लिए योजना बनाते हैं। हमने सिर्फ वैभव को लिए योजना नहीं बनाई, लेकिन हां कभी-कभी योजना काम करती है तो कभी-कभी ये काम नहीं भी करती है। हमने जो रणनीति बनाई थी वो इस मैच में हमारे पक्ष में रही, लेकिन वैभव काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और मुझे लगता है कि भविष्य में वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
राजस्थान-मुंबई मैच में वैभव सूर्यवंशी के जल्दी आउट होने के बाद राजस्थान ने मुंबई की तगड़ी गेंदबाजी अटैक के सामने घुटने टेक दिए और 218 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 117 रनों पर आउट हो गई। इस मैच में राजस्थान को 100 रन से हार मिली और वो आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ दी दौड़ से बाहर हो गई। मुंबई के ओपनर रयान रिकेल्टन ने इस मैच में 7 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 38 गेंदो पर 61 रन की पारी खेली और वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।