15.1 C
New Delhi
Sunday, February 23, 2025

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी नई जर्सी की लॉन्च, हार्दिक पांड्या का फैंस को इमोशनल मैसेज

नई दिल्ली
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। इसी के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के फैंस और पल्टन को एक भावुक मैसेज भी दिया है। पांड्या ने कोर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के साथ मिलकर फ्रैंचाइज़ी की गौरवशाली विरासत को बनाए रखने की कसम खाई।

हार्दिक पांड्या ने कहा, "प्रिय पल्टन, 2025 हमारे लिए विरासत को वहां ले जाने का अवसर है जहां होनी चाहिए। नीले और सुनहरे रंग के साथ, हम मुंबई की तरह खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। यह सिर्फ हमारी जर्सी नहीं है। यह आपसे एक वादा है। चला भेटू, वानखेड़े ला (चलो वानखेड़े में मिलते हैं)!"

नई जर्सी में मुंबई इंडियंस की पहचान वाले नीले और सुनहरे रंग को बरकरार रखा है। नीला रंग भरोसे, आत्मविश्वास और टीम की अपार क्षमता का प्रतीक है, जबकि सुनहरा रंग गौरव, उपलब्धि और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रतीक है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस रंगारंग लीग का आगाज 22 मार्च से होना है। वहीं मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। एमआई और सीएसके के बीच हमेशा से ही खास रहा है, मगर आपको यह बता दें पिछले कई सीजन से मुंबई ने अपना ओपनिंग मैच नहीं जीता है।

आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस निराशाजनक रहा था, नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम 14 में से सिर्फ चार ही मैच जीतने में सफल रही थी। पॉइंट्स टेबल में टीम सबसे आखिरी में रही थी। उम्मीद है टीम इस सीजन धाकड़ प्रदर्शन कर 6ठी ट्रॉफी जीतेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles