आईपीएल सीजन 10 के अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 179 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। इस टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैच आखिरी क्षण तक बेहद रोमांचक बना रहा। मुंबई की ओर से नितीश राणा ने 29 गेंदों पर 50 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या टीम के साथ आखिर तक बने रहे और 11 बॉल पर 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर जीत को अपनी टीम के पाले में ला दिया। कोलकाता की ओर से अगर गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट बेहद मंहगे बॉलर साबित हुए। उन्होंने 3.5 ओवर में 47 रन लुटाए। हालांकि अंकित राजपूत मुंबई के 3 विकेट झटकने में जरूर कामयाब रहे। मगर ये उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
मुंबई के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत भले ही ठीक-ठाक रही लेकिन फॉर्म में दिख रहे कप्तान गंभीर को कुनाल पांड्या ने 19 रन पर चलता कर दिया। कोलकाता को उथप्पा के रूप में उसी ओवर में दूसरा झटका भी जल्द लग गया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे मनीष पांडे ने 47 गेंदों पर 5 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से जड़े शानदार 81 रन बनाए। पांडे का 32 रन बनाने वाले क्रिस लिन ने शानदार साथ निभाया। मुंबई इंडियंस की ओर से कुनाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा लसिथ मलिंगा ने 36 रन देकर 2 विकेट झटके।
मुंबई इंडियंस : पार्थिव पटेल, जॉस बटलर, रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, किरन पोलार्ड, कुनाल पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेनघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, कुलदीप यादव, अंकित राजपूत, सुनील नारायण, ट्रेंट बोल्ट