17.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

Musheer Khan ने किया शानदार प्रदर्शन बने प्लेयर ऑफ द मैच

नई दिल्ली: मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया और इस मैच में मुंबई की टीम को 169 रन से बड़ी जीत मिली। मुंबई की इस जीत में सभी खिलाड़ियों की भूमिका रही, लेकिन दूसरी पारी में मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान की शतकीय पारी सबसे प्रभावशाली रही और उनकी इस पारी के दम पर मुंबई को दूसरी पारी में विदर्भ पर बड़ी बढ़त हासिल हुई मुंबई ने 42वीं बार रणजी खिताब अपने नाम किया और इस टीम की जीत के बाद शानदार शतकीय पारी खेलने वाले मुशीर खान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया तो वहीं इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज तमिलनाडु के साई किशोर रहे।

साई किशोर ने हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट
आर साई किशोर ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफलता हासिल की। तमिलनाडु के इस स्पिनर के लिए रणजी सीजन 2024 शानदार बीता और उनकी गेंदबाजी का जादू मैदान पर खूब देखने को मिला। किशोर ने इस सीजन में 9 मैच खेले और इनकी 15 पारियों में उन्होंने सबसे ज्यादा 50 विकेट लिए। साई किशोर इस सीजन में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे। इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 99 रन देकर 6 विकेट रहा। उन्होंने इस सीजन में 6 बार फोर विकेट हॉल तो वहीं 3 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया। साई का औसत 18.52 का रहा जबकि उनका इकॉनामीर रेट 2.55 का रहा। विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर इस सीजन में गौरव यादव रहे जिन्होंने 7 मैचों में 41 विकेट हासिल किए।

रणजी ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज

साई किशोर- 53 विकेट

गौरव यादव- 41 विकेट

अजित राम- 41 विकेट

मुशीर खान बने प्लेयर ऑफ द मैच
फाइनल मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ मुशीर खान ने पहली पारी में 6 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने दमदार वापसी की और फिर 326 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 136 रन की शानदार पारी खेल डाली। उनकी इस पारी ने फाइनल में टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं इस सीजन की बात करें तो मुंबई के लिए मुशीर का प्रदर्शन बल्ले के साथ कमाल का रहा और उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 108.25 की औसत के साथ 433 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन में 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया जबकि बेस्ट स्कोर उनका नाबाद 203 रन रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles