भोपाल। जी.एन.बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर आयोजित द्वितीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज के दिन का पहला मुकाबला एमवीएम इलेवन और जीएमसीसी विदिशा के बीच खेला गया।
जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये। एमवीएम इलेवन की टीम ने महेन्द्र अहिरवार के 25 और देवेन्द्र के 17 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाये। जीएमसीसी विदिशा की ओर से साकिर ने 3 एवं सौरभ ओर हरीश ने 2-2 विकेट लिये। 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएमसीसी विदिशा की टीम सौरभ लोधी के 27 और सुजल पासी के 17 रनों के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना सकी। एमवीएम इलेवन की ओर से लोकेश धुर्वे ने 4 ओर अमन ने 2 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैच एमवीएम इलेवन ने 5 रनों से जीता। मैन आफ द मैच एमवीएम इलेवन के लोकेश धुर्वे को उनकी गेदबाजी के लिये दिया गया।