भोपाल: पांचवी स्व एन के राई स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में आज डिपार्टमेंटल ग्रुप के मुकाबले में भोपाल पुलिस ने राइजिंग स्टार को 124 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
पुलिस मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में भोपाल पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 191 रन बनाएं उसकी ओर से सर्वेश यादव 83, अम्बिया पठान 31, सौरभ ने 15 रनों का योगदान दिया । राइजिंग स्टार से नीरज मालवीय 3, जितेंद्र मेश्राम एवं महेंद्र बरुआ को दो दो विकेट मिले। जवाब में राइजिंग स्टार की पूरी टीम 10 ओवर में 67 रन ही बना सकी। जितेंद्र मेश्राम ने 23 रन बनाये। भोपाल पुलिस की ओर से योगेंद्र ने 4, व रवि प्रकाश को 2 सफलता मिली। सर्वेश यादव मैन ऑफ द मैच रहे।