भोपाल। वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मुकाबले में बड़ौदा ने विवाद के चलते बीच में ही मैच छोड़ दिया, जिससे बीयू भोपाल टीम ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई कर गई। बीयू दूसरे स्थान पर रही जबकि नागपुर चैंपियन बना। आल इंडिया टूर्नामेंट में सभी जोन की टॉप-2 टीमें क्वालीफाई करती हैं। बरकतउल्ला विवि मैदान पर शनिवार को एक निर्णायक मुकाबले में बड़ाैदा ने 40 ओवर में चार विकेट पर 169 रन बनाए। इसमें नैन्सी ने 44, हिना ने 38 और तनवीर शेख ने 38 रन बनाए। बीयू की ओर से तमन्ना ने तीन विकेट लिए। जवाब में भोपाल ने 22 आेवर में दो विकेट पर 101 रन बनाए ही थे कि विवाद हो गया। हुआ यूं कि बैंसी चौधरी ने एक करारा शाट लगाया, जिसे बड़ौदा की फील्डर ने बाउंड्री पर रोक लिया और सीधे थ्रो मारा जो स्टंप्स में जा लगा। इधर अंपायर ने चौका दे दिया। उधर फील्डर रनआउट की मांग करने लगी। बस यहीं से विवाद की स्थिति बन गई। फील्डर ने अंपायरों को लाख समझाया की गेंद बाउंड्री के अंदर से फील्ड की गई है। लेकिन अंपायर नहीं माने। इसी बात से बड़ौदा ने मैच बीच में ही छोड़ दिया। यहां यह बताना जरूरी है कि दोनों अंपायर भोपाल के ही थे। विजेताआें को प्रो एमडी तिवारी ने पुरस्कृत किया।