भोपाल। मध्यप्रदेश और गुजरात के बीच सागर के ऍमपीसीए ग्राउंड में खेले गए चार दिवसीय मुकाबले में गुजरात ने 4 विकेट से मुकाबला जीत कर 6 पॉइंट हासिल कर लिए हैं।
1 से 4 जनवरी तक खेले गए अंडर- 23 बॉयस सी के नायडू ट्रॉफी में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।
गुजरात ने पहले दिन का गेम खेलते हुए विरोधी टीम को 475 रन का टारगेट दिया जिसमे मेजबान टीम 294 रन ही बना पाई। वहीं फॉलोऑन पर मध्यप्रदेश 361 रन ही बना सकी और गुजरात ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर जरूरी 181 रन बना ली।