11.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

नरसिंह डोप मामले की जांच सीबीआई ने सुरु की

नई दिल्ली, सीबीआई ने दागी पहलवान नरसिंह यादव के डोपिंग प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मामले को जांच एजेंसी के पास भेजा था। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उनसे आग्रह किया था कि नरसिंह के मामले को आगे की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के पास भेजा जाए। ‘प्रधानमंत्री कार्यालय ने नरसिंह के मामले को आगे की जांच के लिए सीबीआई के पास भेज दिया है और पता चला है कि पहलवान के डोपिंग प्रकरण में कार्रवाई शुरू हो गई है।’खेल पंचाट ने पिछले महीने नरसिंह को ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित करने के अलावा उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया था जिससे उनका करियर खतरे में पड़ गया है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles