नई दिल्ली। नरिंदर बत्रा भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष बन गए हैं। वे चार साल तक इस पद पर बने रहेंगे। राजीव मेहता लगातार दूसरी बार संघ के महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। 60 साल के बत्रा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष भी हैं। भाेपाल के बलवीर सिंह कुशवाह और जबलपुर के दिग्विजय सिंह कार्यकारिणी सदस्य चुने गए हैं। छत्तीसगढ़ के विक्रम सिसोदिया संयुक्त सचिव चुने गए हैं।
आईओए के चुनाव गुरुवार को हुए। इसमें अध्यक्ष पद के लिए बत्रा और अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के पूर्व अध्यक्ष अनिल खन्ना के बीच मुकाबला था। बत्रा ने उम्मीद के मुताबिक यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता। उन्हें 142 वोट मिले। अनिल खन्ना सिर्फ 13 वोट हासिल कर पाए। दरअसल, चुनाव से पहले ही बत्रा की जीत तय थी। वजह, अनिल खन्ना ने चुनाव से कुछ दिन पहले नाम वापस लेने का ऐलान कर दिया था। पर जब उन्होंने नाम वापस लेने की चिट्ठी भेजी, तब तक इसकी तारीख खत्म हो चुकी थी। इसलिए चुनाव कराना पड़ा।
हम अगले कुछ साल में बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। आईओए सरकार को जल्दी ही ओलिंपिक-2032, एशियन गेम्स-2030 और कॉमनवेल्थ गेम्स-2026 की मेजबानी का प्रस्ताव बनाकर देगी, ताकि हम इनकी मेजबानी हासिल कर सकें।’ –
आईओए की नई कार्यकारिणी
अध्यक्ष-नरिंदर ध्रुवबत्रा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- आरकेआनंद
उपाध्यक्ष-आदिल सुमारीवाला,बीपी बैश्य, वीडी नानावटी, सुधांशु मित्तल, सुनैना कुमारी, के गोविंदराज, कुलदीप वत्स और करण चौटाला।
सचिव-राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष-आनंदेश्वर पांडेय, संयुक्तसचिव- सुरिंदरमोहन बाली, राकेश गुप्ता, नामदेव श्रीगांवकर, ओंकार सिंह, डीवी सीताराम राव और विक्रम सिसोदिया। सदस्य-अधीपदास, अजित बनर्जी, बलबीर सिंह कुशवाह, दिग्विजय सिंह, दुष्यंत चौटाला, गुरुदत्ता भक्ता, हिमोचंद्र सिंह, वीएन प्रसूद रूपक देवराय, अभिजीत सरकार।
एथलीट कमिशन- डॉमालव शर्राफ।