भोपाल: नर्मदापुरम ने इंदौर को इंदौर में 66 रनों से हराकर महाराजा यशवंत राव ट्रॉफी सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। होलकर स्टेडियम में खेले गए इस पांच दिनी मुकाबले को नर्मदापुरम ने चौथे ही दिन अपने नाम कर लिया। फाइनल में नर्मदापुरम ने पहली पारी में 354 रन बनाए थे, इसके जवाब में इंदौर ने 373 रन बनाए। फिर नर्मदापुरम ने दूसरी पारी में 233 रन बनाए, जिससे इंदौर को 215 रनों का टारगेट मिला। इस आसान लक्ष्य के सामने मेजबान इंदौर टीम सोमवार को 148 रनों पर लुढ़क गई। उसकी ओर से सारांश जैन 39 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहे। नर्मदापुरम की ओर से प्रशांत कासदे ने 5 विकेट झटके।
चार विकेट हिमांशु शिंदे ने लिए। हिमांशु और प्रशांत संयुक्त मेन ऑफ द मैच चुने गए। जबकि यश दुबे को बेस्ट फील्डर ऑफ़ द मैच चुना गया। गौतम रघुवंशी ने पहली पारी में शतक, तथा यश दुबे, राहुल चंद्रोल, आदर्श दुबे, अथर्व महाजन ने अर्धशतक जमाए। नर्मदापुरम संभाग के सचिव अनुराग मिश्रा ने कहा कि हमारी टीम संगठित होकर खेली उसी का परिणाम है कि मजबूत इंदौर टीम को हराने में सफल रहे और खिताब जीते।